Search
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

APAAR ID Card New Update 2024 : सभी विद्यार्थी का बनेगा वन नेशन वन आईडी कार्ड, रहेगा एकेडमिक रिकॉर्ड

APAAR ID Card New Update 2024: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययंतर बच्चों की शिक्षा और शैक्षणिक यात्रा के उपलब्धि से जुड़ी नई जानकारी देने वाले हैं. आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि APAAR ID Card 2024 (एपीएएआर) जल्द ही जारी हो जाएगा, लेकिन पहले 1 से 12वीं तक के छात्रों को दिया जाएगा। साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों का शैक्षणिक डेटा एक क्लिक में देखा जा सकेगा।

Join WhatsApp Channel

तो साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी APAAR ID Card New Update 2024 के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आपको साथ साझा करेगें। लेकिन इसके जरिए यह भी जनेगें की APAAR ID Card के फायदे क्या क्या है, APAAR ID Card क्या है, तथा APAAR ID Card बनाने का Step By Step Process क्या है। और अन्य सभी जानकारी को आपको बतायेगें, तो भाइयों एवं बहनों हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

APAAR ID Card New Update 2024: Overview

Name of The Departent Ministry of Education Government of India
Name of The Article APAAR ID Card New Update 2024
Name of The Category Scholarship, Letest Update
Name of The Yojana One Nation, One Student ID
Full Name Of APAAR  AUTOMATED PERMANENT ACADEMIC ACCOUNT REGISTRY
Download Mode Online
Detailed Info. Please Carefully Read the article.
Official Website Click Here

विद्यार्थी का बनेगा वन नेशन वन आईडी, रहेगा एकेडमिक रिकॉर्ड

भारत सरकार की योजना, “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” के तहत APAAR ID Card New Update 2024 यानि की  APAAR ID Card बिहार में शुरू होने वाला है. यह एकल शैक्षणिक पहचान प्रदान करेगा। Automated Permanent Academic Account Registry (APAR), जो U-Dise + Portal के माध्यम से जनरेट किया जाएगा, छात्रों की शैक्षणिक कुंडली को डिजिटाइज करने का एक प्रयास है। इस प्रक्रिया में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का शैक्षणिक डेटा सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में संजोया जाएगा।

Join Telegram Channel

APAAR ID Card New Update 2024 बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द APAAR ID Card देने का आदेश दिया है। विभाग ने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर आईडी बनाने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पोर्टल को सार्वजनिक करना अभी बाकी है, लेकिन यह शुरू होने पर छात्रों की शैक्षणिक पहचान को सुलभ और व्यवस्थित बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

अभिभावक शिक्षक बैठक में माता पिता की सहमति-

अभिभावक-शिक्षक बैठक में माता-पिता से उनके बच्चों का APAAR ID Card बनाने पर सहमति पत्र लिया जाएगा। इसमें माता-पिता को APAAR ID Card New Update 2024 अभियान की जानकारी दी जाएगी और उनसे अपने बच्चों की शैक्षणिक पहचान को डिजिटाइज करने के लक्ष्य से जुड़ने को कहा जाएगा। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच पाएं और इसका उपयोग करें, जो शिक्षा व्यवस्था को संगठित बनाएगा। इस बैठक में शिक्ष अभिभावकों को इस आईडी कार्ड की जरूरत और इसके फायदे बताएंगे, ताकि वे जागरूक बनें।

APAAR ID Card के लाभ कया क्या है?  

  1. एक स्थान पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्राओं और उपलब्धियों का रिकॉर्ड सुरक्षित और व्यवस्थित रखा जाएगा।

APAAR ID Card New Update 2024

  1. APAAR ID Card विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
  2. किसी संस्थान में काम करने या प्रवेश करने के दौरान अपनी संख्या डालते ही एक क्लिक पर सभी रिकॉर्ड देख सकते हैं।

APAAR ID Card क्या है? 

दोस्तों, APAAR ID Card, जिसका अर्थ है (Automated Permanent Academic Account Registry), एक 12 अंकों की पहचान प्रणाली है। ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडीकार्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया है। APAAR ID Card New Update 2024 इस अभियान का लक्ष्य छात्रों की डिजिटल जानकारी को सुरक्षित रखना और उनकी एकीकृत पहचान देना है। APRA ID छात्रों की शिक्षा को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के साथ-साथ उनके प्रदर्शन, उपस्थिति और सरकारी योजनाओं के लाभ को ट्रैक करने में मदद करेगी।

APAAR ID CaAPAAR ID Card New Update 2024rd

आपको पता होगा कि APAAR ID Card New Update 2024 हर नागरिक का अपना अलग आधार नंबर है, ठीक उसी तरह हर विद्यार्थी का अपना अलग आईडी होगा। आप इसके विशिष्ट अंक को डालते ही विद्यार्थी का शैक्षणिक व्यूरा दिख जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा की पूरी जानकारी एक क्लिक में देख सकते हैं।

APAAR ID Card New Update 2024 : आईडी में 12 अंकों का यूनिक नंबर 

दोस्तों, भारत सरकार ने सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में APAAR ID Card (APAAR) दिया है, जो 12 अंकों की एक अलग पहचान प्रणाली है। यह आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और परमानेंट एजुकेशन नंबर पर आधारित है। इसकी मदद से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को देखना आसान होगा। नौकरी के दौरान, यह एकमात्र संख्या आपकी पूरी शैक्षणिक प्रगति को एक क्लिक में दिखा देगी, जो बहुत उपयोगी होगा। APAAR ID Card New Update 2024 इससे आपको हर समय अपना दस्तावेज़ साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी, जो प्रक्रिया को आसान बना देगा।

Step By Step Process to Make APAAR ID Card

APAAR ID Card New Update 2024 बनाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, इसके लिए वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • पहले ऑफिशियल DigiLocker एप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करें. फिर आधार कार्ड का उपयोग करके डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाएं।

APAAR ID Card New Update 2024

  • बाद में विद्यार्थी अपने अभिभावकों को स्कूल में APAAR ID के लिए ले गए।

APAAR ID Card New Update 2024

  • स्कूल में पहुंचने के बाद, विद्यार्थी के माता-पिता को APAAR ID बनवाने के लिए खुद से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा।
  • UDISE प्रणाली द्वारा अगले चरण में छात्रों की पेन आईडी के आधार पर APAAR ID बनाया जाएगा, जो 12 अंकों का एकल आईडी नंबर होगा।

APAAR ID Card New Update 2024

  • स्कूल APAAR ID Card बनाने के बाद विद्यार्थियों के DigiLocker खातों में अपलोड किया जाएगा. इसके बाद विद्यार्थी
  • APAAR ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने में आसानी से काम करेंगे।

Importent Link

Download DigiLocker App Click Here
Check Official Notice In Hindi Click Here
Check Official Notice In English Click Here
Latest Jobs Click Here
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official Website Click Here

Conclusion

अंततः, साथियों, APAAR ID Card New Update 2024 के बारे में आज के इस हिंदी लेख में अधिक जानकारी मिलेगी। इसमें महत्वपूर्ण विवरण और APAAR ID Card आवेदन करने तक की जानकारी शामिल है। APAAR ID से संबंधित सभी जानकारी ऊपर दी गई है, आवेदन कार्यक्रम की जारी होने की तिथि भी। अंत में एक और लिंक है। अगर आप इस लेख को पसंद करते हैं, तो कृपया इसे अपने दोस्तों से शेयर करें। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारे साथ जुड़े रहें। इसमें गलत जानकारी या लिंक नहीं दिया हैं, धन्यवाद!

Ask Himanshu गया, बिहार के रहने वाले हैं ये studentupdate.in वेबसाईट पर आर्टिकल लिखने का काम करते है साथ ही साथ थंबनेल एडिट का भी काम करते हैं इनके द्वारा, लेटेस्ट अपडेट, लेटेस्ट जॉब, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, एडमिशन, युनिवर्सिटी अपडेट, स्कॉलरशिप, की जानकारी सबसे पहले ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Comment