WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Awas Yojana 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता में हुआ बड़ी बदलाव अब मिलेगा सबको लाभ, ऐसे जुड़ेगा लिस्ट में नाम

PM Awas Yojana : यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका अभी आ चुका है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता जो पहले रखी गई है उसमें भी कई सारे अलग-अलग बदलाव किए जा रहे हैं। साथ में आप सभी का नाम जोड़ने के लिए जो सर्वे प्रक्रिया है। सर्वे का मतलब वो जमीन वाला सर्वे नहीं है। आप सभी का यहाँ पर सर्वे कराकर जो PM Awas Yojana में नाम जोड़ने की प्रक्रिया है वो शुरू की जाती है तो वो भी प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है।

Join WhatsApp Channel

PM Awas Yojana का बेनिफिट लेने के लिए आपकी पात्रता क्या होगी। किन लोगों का इसमें नाम जुड़ सकता है और कैसे यह सभी प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसकी अपडेट मैं अभी आपको बताने जा रहा हूँ अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा और चाहते हैं। इस प्रकार की अपडेट आपको आगे भी मिलते रहे तो WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिये ताकि आगे भी इस प्रकार के जो भी अपडेट होगा मैं देने का काम करूँगा। फिलहाल नोटिफिकेशन के जरिए पूरी जानकारी आपको समझाता हूँ।

PM Awas Yojana 2024 : Overall

Name Of The Department Ministry of Rural Development Government of India
Name Of The Post Pm Awas Yojana
Name Of The Category Sarkari Yojana
Name Of The Yojana Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
Scheme Benefits Rs. 1.20 Lakh
Apply Mode Online/Offline
Charge Nil
Financial Year 2024-2025
Official Website Click Here
Detailed Information Please Read The Article Completely.

बाइक, फ्रिज वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ

बाइक, फ्रिज वालों को भी पीएम आवास योजना का जो लाभ है वो मिलने वाले हैं यहाँ पर देखेंगे। निर्देश कर बताया हुआ है कि मानक में बदलाव अगले महीने से होगा। सर्वे अब क्या? कुछ पूरी अपडेट है वो समझिये बहुत ही अच्छी अपडेट है। इम आवास योजना का अगर आपको बेनिफिट लेना है तो देखिये साथियों पहले क्या हुआ करता था कि पीएम आवास योजना का बेनिफिट तो उन्हीं लोगो को मिलता था जिनके घर में कोई बाइक नहीं था, कोई फ्रीज नहीं था, टीबी नहीं था लेकिन अब जवाना पुराने वाली नहीं रही। लोग अब मॉडर्न होते गए। हर लोगों के पास बाइक है, फ्रिज है, टी बी है।

Join Telegram Channel

अब वैसे लोग भी जो गरीबी रेखा से आते है हैं ये सब चीज़ रखें हुए हैं, तो PM Awas Yojana 2024 में जो है अब बदलाव हो रही है। इसका सर्वे प्रक्रिया अब शुरू होने की बात कही गई है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढियेगा। यहाँ पर बताया गया कि मोटरसाइकिल और फ्रीज रखने वालों को भी अब प्रधानमंत्री आवास योजना का जो लाभ है वो मिलेगा। समान मानकों पर इस बार जो लाभुकों का चयन है वो किया जाएगा क्योंकि इसके लिए सर्वे होती है। घर-घर जाकर ये चीज़ पूछी जाती है की आपके घर में कितने बाइक है, कितने टी.बी है, कितने कमरे का रूम है, ये सब जानकारी पूछी जाती है

ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश किया जारी

तो उस समय यह सर्वे होगी तो ये जानकारी मिल जाएगी। PM Awas Yojana को लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। अगले महीने में नए सिरे से लाभुकों के चयन के लिए जो सर्वे प्रक्रिया है वो शुरू होने का अवसर है यानी शुरू हो सकती है जिलों को जारी दिशा-निर्देश में भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानको की विस्तृत जानकारी दी गई है। पूर्व में हुई सर्वे में मोटरसाइकिल और फ्रिज रखने वाले को आवास योजना के जो लाभ है वो नहीं दी जाती थी। नए नियम में मोटर साइकल, फ्रिज रखने वाले को भी आवास योजना के जो सूख है वो दी जाएगी।

इसके साथ ही अन्य कई बदलाव जो है वो किये गए हैं। इसमें और बताया गया है कि इसमें कहा गया है कि परिवार के किसी सदस्य की जो प्रतिमाह आमदनी ₹15,000 से अधिक हैं उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मतलब ₹15,000 से आपकी पारिवारिक इनकम जो है वो कम होनी चाहिए, ये ध्यान रखियेगा। ₹10,000 से बढ़ाकर ₹15,000 किया गया है। किन-किन को आवास की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है, इसका ब्योरा जिला को भेज दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता में हुआ बड़ी बदलाव अब मिलेगा सबको लाभ, ऐसे जुड़ेगा लिस्ट में नाम

पूर्व की सूची में 13,00,000 आवास बनने शेष है। पूर्व से बनी लाभुकों की सूची से अभी 13,55,000 लोगों का आवास बनाना शेष है। इस में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब बताया गया कि 2,43,000 आवास योजना का निर्माण की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है। इनमें 2,00,000 लाभुकों का आवास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। 1,00,000 लाभुकों के खाते में पहली किस्त की ₹40,000-₹40,000 जारी भी की जा चुकी है। शेष के खाते में जो भुगतान है वो प्रक्रिया चल रही है और जल्द से जल्द उन सब को भुगतान जो है वो की जाएगी।

PM Awas Yojana यहाँ पर दो तीन पॉइंट इन्होंने बताया की 10,000 मासिक आय की सीमा भी 15,000 हुई। लाभुकों के लिए पहले क्या हुआ करता था कि परिवार की इनकम? आपकी 10,000 से अधिक किसी व्यक्ति का नहीं होनी चाहिए। लेकिन अब ₹15,000 इसे कर दी गई है। दूसरे पॉइंट में बताया गया है की ₹1,20,000 हर लाभुकों को मिलते है। पीएम आवास योजना को लेकर इसके बारे में बताया गया है। इसके अलावा ऊपर में बताया गया है कि सर्वे के लिए आवास सहायकों का जो पंजीकरण है वो शुरू किया गया है।

किन्हें नहीं मिलेगा PM Awas Yojana का लाभ

किन्हें नहीं मिलेगा। PM Awas Yojana का लाभ उसके बारे में समझ लीजिये। जिनके पास मोटर युक्त तीन पहिया, चार पहिया वाहन हैं या जिनके पास जो कृषि से जुड़ा यंत्र होता है वो यंत्र भी अगर आपके पास होगा, जैसे:- ट्रैक्टर होता है और भी कई सारे यंत्र होता है वो उपकरण भी होगा तो भी आपको नहीं मिलेगा 50,000 रूपया अथवा इससे अधिक का? जो किसान क्रेडिट कार्ड है तो उन्हें भी पीएम आवास योजना का जो बेनिफिट है नहीं मिलेगा। दूसरा पॉइंट बताया गया है कि आयकर दाता भी अगर परिवार का कोई सदस्य हैं, सरकारी कर्मचारी हैं अथवा इनकम टैक्स अगर वो देता हैं तो उन्हें भी इस योजना का जो लाभ है वो नहीं मिलेगा।

सरकार के पास पंजीकृत। गैर कृषि उद्यम वाले जो परिवार है, व्यवसाय कर देने वाले परिवार है और ढ़ाई एकर सिंचित भूमि अथवा पांच एकर असंचित भूमि वाले जो परिवार है उनको भी इसका जो बेनिफिट है वो नहीं मिलेगा। इसके अलावा बताया गया है की ग्रामसभा देगी लाभुकों की सूची की मंजूरी। मतलब क्या है की जो टीम सर्वे करेगी तो ऐसा नहीं है की चोरी छुपे किसी का नाम जोड़ देंगे, ऐसा नहीं होगा। ये नाम उन्हीं व्यक्ति का जुड़ेगा, जो इसके लिए गांव में आम सभा लगाई जाएगी। उसको लेकर क्या बताया गया, समझ लीजिये।

लाभुकों को तीन किस्त में दी जाती है PM Awas Yojana का लाभ

विभाग के अंतर्गत कार्यरत आवास सहायकों के द्वारा सर्वे किया जाएगा। Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के लिए आवास सहायकों का जो पंजीकरण है, उस शुरू हो गया है। पंजीकरण के बाद कोई जो सहायक लाभुकों के चयन के लिए सर्वे कर सकेंगे। लाभुकों की सूची को अंतिम रूप ग्राम सभा का आयोजन होने के बाद ही दिया जाएगा। मालूम हो कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवाज से निर्माण के लिए चयनित लाभुकों को तीन किस्त में जो हैं दी जाती है जो कि आप जानते होंगे। 1,20,000 के राज़ से मिलती है क्योंकि अलग अलग तीन किस्तों में दी जाती है। तो ये कुछ बदलाव हो रहे हैं।

PM Awas Yojana को लेकर हमें लगता है ये काफी अच्छी अपडेट हो सकती है उन लोगों के लिए जो चाहते हैं पीएम आवास योजना का लाभ लेना। अब नए तरीके से सर्वे हो रही है। आप इस में नाम जुड़वा सकते हैं। पीएम आवास योजना का लिस्ट आता है उस लिस्ट में अगर आपका नाम जुड़ जाता है तो आपको इसका बेनिफिट मिलना ही मिलना है। तो बहुत जल्द इसका पंजीकरण शुरू हो जाएगा। आपके गांव में सर्वे टीम आएगी। उनको अपनी सभी विभिन्न जो सही सही है उसको बताइयेगा और आप PM Awas Yojana का बेनिफिट ले सकते है।

Important Links

Latest Jobs Click Here
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official Website Click Here
For More Updates Click Here

निष्कर्ष:-     

तो अभी आपने पढ़ा मैंने आपको पूरी अपडेट ऑफिसियल तौर पर बताया। बाकी जैसे ही PM Awas Yojana का सर्वे की प्रक्रिया पूरी होगी फिर उसमें जो भी टीम आएँगे। जो भी जानकारी पूछेगा उसको आपको बताना है और वो लोग ही है। जो नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करेंगे अगर आपकी नाम इस में जुड़ जाता है तो फिर आपको इसका लाभ मिलेगा जैसा की बताया गया है ₹1,20,000 आपको मिलेंगी यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आपना राय जरूर बताएं। आर्टिकल पढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

सुनील कुशवाहा studentupdate.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 4 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Sunil Kushwaha बिहार के एक छोटे से जिला सीतामढ़ी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई BRABU Muzaffarpur के अंतर्गत आने वाली S.R.K.G College Sitamarhi से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं

Leave a Comment