PPU UG 1st Merit List 2025 नमस्कार दोस्तों, अगर आपने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से स्नातक (यूजी) कोर्स में नामांकन के लिए 2025-29 सत्र के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि Patliputra University UG 1st Merit List 2025 बहुत जल्द जारी होने जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह सूची जून 2025 के पहले सप्ताह में कभी भी प्रकाशित की जा सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PPU UG 1st Merit List 2025 को कैसे डाउनलोड करें, कब आएगी, कौन-कौन से जरूरी तिथियां हैं और नामांकन की पूरी प्रक्रिया क्या होगी।

महत्वपूर्ण: जिन छात्रों ने आवेदन के दौरान सभी विवरण सही-सही भरे हैं और समय पर आवेदन सबमिट किया है, उनके चयन की संभावना अधिक होती है। अगर आपने अभी तक आवेदन स्थिति नहीं चेक की है तो तुरंत PPU Admission Portal पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति की पुष्टि करें, ताकि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आपको कोई परेशानी न हो। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको कौन-सा कॉलेज मिला है और आगे की प्रक्रिया क्या होगी, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PPU UG 1st Merit List 2025 – Overview

विषयजानकारी
विश्वविद्यालय का नामपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
लेख का नामPPU UG 1st Merit List 2025
कोर्सयूजी (BA, BSc, BCom)
सत्र2025-2029
मेरिट लिस्ट की स्थितिअभी जारी नहीं हुई
मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि28-05-2025
सेमेस्टरप्रथम
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ppup.ac.in

PPU UG 1st Merit List 2025 कब जारी होगी?

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा पहले घोषित की गई तिथि के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट 28 मई 2025 को जारी की जानी थी। लेकिन अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 मई 2025 कर दिया गया, इसलिए अब यह मेरिट लिस्ट जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी की जा सकती है। विश्वविद्यालय द्वारा जैसे ही सूची जारी की जाएगी, हम आपको इसकी सूचना देंगे।

Read Also:-

PPU UG Admission 2025-29 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

चरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ29 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि22 मई 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी28 मई 2025 (संभावित)
प्रथम मेरिट से नामांकन की अंतिम तिथि4 जून 2025
कॉलेज द्वारा नामांकन सत्यापन की अंतिम तिथि9 जून 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी9 जून 2025
द्वितीय मेरिट से नामांकन की अंतिम तिथि14 जून 2025
कॉलेज द्वारा द्वितीय सत्यापन की अंतिम तिथि16 जून 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी18 जून 2025
तृतीय मेरिट से नामांकन की अंतिम तिथि21 जून 2025
कॉलेज द्वारा अंतिम सत्यापन23 जून 2025
कक्षाएं प्रारंभ3 जुलाई 2025

आवश्यक दस्तावेज़ नामांकन के समय

नामांकन के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज साथ में लेकर जाना होगा:

  • आवेदन की प्रिंट कॉपी
  • 12वीं का अंक पत्र और प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
Ppu ug 1st merit list 2025 pdf download की सुविधा मोबाइल और लैपटॉप दोनों से संभव है। आप चाहें तो इसे प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं जिससे कॉलेज में दिखाने में सुविधा हो।

नामांकन प्रक्रिया क्या है?

  1. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद संबंधित कॉलेज में जाकर अपने सभी दस्तावेजों को सत्यापित कराएं
  2. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
  3. नामांकन रसीद प्राप्त करें
  4. ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकन की पुष्टि करें
  5. कक्षा शुरू होने की तारीख को नोट करें
PPU Merit List 2025-29 में अगर आपका नाम नहीं आता है तो घबराएं नहीं, दूसरी और तीसरी सूची भी जारी की जाएगी। इसलिए आवेदन की स्थिति को समय-समय पर चेक करते रहें।

PPU UG 1st Merit List 2025 PDF Download कैसे करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि PPU UG 1st Merit List 2025 Download Link से आप कैसे मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को जरूर फॉलो करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ppup.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर “UG Admission 2025” सेक्शन को क्लिक करें
  • अब “PPU UG 1st Merit List 2025” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा
  • अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
  • कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर “Download Merit List” का ऑप्शन दिखेगा
  • वहाँ से आप अपना Ppu ug 1st merit list 2025 pdf डाउनलोड कर सकते हैं

Important Links

Download 1st Merit ListPDF Download
Revised Date Extension NoticeDownload Now
Sarkari YojanaVisit Now
join Our Social MediaWhatsapp | Youtube | Telegram
Official WebsiteWebsite

निष्कर्ष:

इस लेख के माध्यम से हमने आपको PPU UG 1st Merit List 2025, उसकी संभावित तिथि, डाउनलोड करने की प्रक्रिया, नामांकन की पूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट जरूर करें।

FAQs : PPU UG 1st Merit List 2025

Ppu ug 1st merit list 2025 date क्या है?

विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार यह सूची जून 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है।

क्या PPU UG 1st Merit List 2025 के बाद भी एडमिशन का मौका मिलेगा?

हां, अगर आपका नाम पहले लिस्ट में नहीं आता है तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में मौका मिल सकता है।

Please Note:- All the information given in this article is taken from various viral news, newspapers, news channels, news websites, or other social media platforms. If there is any error in it, please inform us immediately, as the team of StudentUpdate.iN does not take responsibility for it. Do visit the respective official website for verification.

Sujit Maurya माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं, जो studentupdate.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं, साथ ही साथ ये एक Running Ethlits भी हैं इनको शिक्षा से जुडी लेख लिखने में भी बहुत ज्यादा दिलचस्पी हैं, इसलिए सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देते हैं

Leave a Comment