WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IPPB Executive Recruitment 2025: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 51 पदों पे नई भर्ती, जाने Apply Process, Fee, Eligibility Criteria & More Info.

IPPB Executive Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 51 पोस्ट (Post) पे नई भर्ती (New Vacancy) का अधिसूचना IPPB के द्वारा जारी किया गया हैं।

इस लेख के माध्यम IPPB Executive Recruitment 2025 की संपूर्ण प्रक्रिया जानेंगे, इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े…..एवं ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।

Join WhatsApp Channel

IPPB Executive Recruitment 2025 ~ OverAll

Name Of The Recruitment Dipartment Ministry of Communications
Name Of The Bank Indian Post Payment Bank
Name Of The Post IPPB Executive Recruitment 2025
Total Post 51
Apply Mode Online
Apply Start Date 01 March 2025
Apply End Date 21 March 2025
IPPB Executive Recruitment 2025 Full Information ? Please Read Full Article.

IPPB Executive Recruitment 2025 ~ Important Date

Events Date
Apply Start Date 01 March 2025
Apply End Date 21 March 2025

Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का न्यूनतम क्लाफिकेशन ग्रेजुएशन होनी चाहिए। साथ ही यह भी बताया गया हैं, उसे ही मौका दिया जाएगा जो अपने राज्य के लिए आवेदन किए हैं।

Age Limit For IPPB Executive Recruitment 2025?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 फरवरी 2025 के दिन तक 21 वर्ष होनी चाहिए। एवं अधिकतक आयु 1 फरवरी 2025 के दिन तक ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए।

Application Fee?

दोस्तों, IPPB Executive New Vacancy के आवेदन Fee नीचे टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं –

Category Application / Intimation Fee
SC/ST / PWD (Only Intimation Charges) Rs. 150/-
For All Others Rs. 750/-

Category Wise Vacancy Details of IPPB Executive Recruitment 2025 ?

दोस्तों, इस भर्ती की का अधिकारिक सूचना के अनुसार अलग – अलग कैटेगरी के अनुसार सीटों की संख्या भी निर्धारित किया गया हैं। सबसे ज्यादा OBC Category से आने वाले अभ्यर्थी को मौका दिया गया है। आइए जानते हैं इसे अब विस्तार पूर्वक –

पोस्ट का नाम निर्धारित कैटेगरी अनुसार सीटों की संख्या
Circle Besed Executive
  • OBC – 19
  • UR – 13
  • SC – 12
  • EWS – 03
  • ST – 04
कुल पदों की संख्या 51 पोस्ट

राज्यवार IPPB Executive Recruitment 2025 की भर्ती का विवरण?

चूंकि कुल 51 पोस्ट में वेकेंसी निकली गई हैं, इसलिए इसमें के कुछ राज्य एवं कुछ शहरों के के पदों को निर्धारती किया गया हैं। जो निम्न हैं –

क्रमांक राज्य/सर्कल रिक्तियाँ
1 छत्तीसगढ़ 3
2 असम 3
3 बिहार 3
4 गुजरात 6
5 हरियाणा 1
6 जम्मू और कश्मीर 2
7 केरल 1
8 महाराष्ट्र 3
9 गोवा 1
10 उत्तर पूर्व (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा) 20
11 पंजाब 1
12 राजस्थान 1
13 तमिलनाडु 3
14 उत्तर प्रदेश 1
15 उत्तराखंड 2
कुल रिक्तियां 51

IPPB Executive भर्ती 2025 में सिलेक्शन होने पर सैलरी क्या मिलेगा?

दोस्तों, ऑफिशियल सूचना की माने तो इस भर्ती में सिलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को मासिक वेतन ₹30,000 प्रति माह होगा। साथ में उनकी परफॉमेंस के आधार पर इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

How To Apply IPPB Executive Recruitment?

दोस्तों, इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  • Step 1 – सबसे पहले IPPB के Carrer Pages पे विजिट करने होंगे।

IPPB Executive Recruitment 2025

  • Step 2 – अब यहां पे ही Recruitment of 51 Circle Executives On Contract Basic के नीचे Apply Online का लिंक मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • Step 2 – क्लिक करने के आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जो इस प्रकार होगा –
  • Step 3 – अब आपको Click Here for New Registration का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आपको खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

IPPB Executive Recruitment 2025

  • Step 4 – अब आपको Log In के बटन पे क्लिक करके, User I’d तथा Password से Log in करना होगा।
  • Step 5 – अब आपके सामने एक Online Application Form Open हो जाएगा।
  • Step 6 – अब ध्यान पूर्वक Application Form को Fill-Up करें तथा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके उस करें।
  • Step 7 – अब अंत में, Appliction Fee Online के माध्यम से भुगतान करेंगे तथा Submit बटन पे क्लिक करेंगे।
  • Step 8 – अब आपका एप्लिकेशन फॉर्म का रसीद आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके भविष्य में काम आने हेतु रख लेंगे।

Important Links

Apply Direct Link Apply Now
Official Notification Official Notification
Official Website Website

निष्कर्ष:-

अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली नई भर्ती 51 पोस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया…

Mr Masum सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। और ये studentupdate.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं। इनको शिक्षा से जुड़ी लेख लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है। इनके द्वारा studentupdate.in वेबसाइट के माध्यम से लेटेस्ट अपडेट, लेटेस्ट जॉब, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट, आंसर की, सिलेबस, एडमिशन, स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी अपडेट, कैरियर न्यूज़, सरकारी योजना, आदि जैसी जानकारी सबसे पहले दी जाती है।

Leave a Comment