Search
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : बिहार राज्यभवन में आई नई भर्ती, ऐसे भरे फॉर्म 20 हज़ार सैलरी जानें पुरी जानकरी

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : दोस्तों बिहार में एक नई भर्ती निकाली गई है, जो की ये भर्ती आपकी राजभवन पटना में होने वाली है। राज्यपाल सचिवालय बिहार में ये भर्ती आपकी होगी, जिसका विज्ञापन संख्या 02/2024 है और इस भर्ती को लेकर अपडेट आए हुए हैं। पद का नाम देखेंगे। नयाचार पदाधिकारी का पद है एक लेकिन इसमें जो है वेतन आप देखेंगे लेबल 2 की होने वाली है जिसमें पूरी जानकारी बताई गई है। अगर आप Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 के लिए इच्छुक है, आप चाहते हैं आवेदन करना तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Join WhatsApp Channel

राज्यपाल सचिवालय बिहार पटना में नया चार पदाधिकारी के पद पर अस्थायी नियुक्ति हेतु स्कैनिंग समिति की अनुशंसा तथा साक्षात्कार के माध्यम से सुयोग अभ्यार्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन जो है निबंधित डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। मतलब ऑफलाइन माध्यम से आपको आवेदन करना है। आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपना फॉर्म को भेज सकते हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। Bihar Raj Bhawan Recruitment 2024 के लिए कुछ हद तक कुछ शर्तें हैं जो समझ लीजिये अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होने चाहिए। मतलब ऑल इंडिया से लोग अप्लाइ कर सकते हैं।

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Overall

Name Of The Department Governor’s Secretariat Bihar
Name Of The Article Bihar Raj Bhawan Bharti 2024
Name Of The Post नयाचार पदाधिकारी
Type Of Article Latest Jobs
Apply Mode Offline
Application Fee ₹1,000
Live Status Apply Start
Apply Start Date All Ready Start
Apply Last Date 01/11/2024
Official Website Click Here
Detailed Information Please Read The Article Completely

बिहार राज्यभवन में आई नई भर्ती, ऐसे भरे फॉर्म 20 हज़ार सैलरी जानें पुरी जानकरी

सेक्शन एक योग्यता जो रखी गई है। इसमें बताया गया कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को स्नातक या इसके सम्कक्ष परीक्षा जो है वो होनी जरूरी है। इसके अलावा अतिरिक्त योग्यता यहाँ पर बताए गए की मास कम्यूनिकेशन में। डिप्लोमा डिग्री एवं उससे संबंधित कोई कार्य, अनुभव जो है वो आपको देने होंगे। हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में अगर आपने डिप्लोमा किया है या कोई डिग्री किया है, उसमें काम किया है तो ये भी आपको जो डिग्री है एक्स्पेन्स ही आप लगा सकते हैं। कंप्यूटर की जानकारी होगी जिससे एडीसी, एडीसी आपने किया होगा। इसका प्रमाण पत्र लगाएंगे।

Join Telegram Channel

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 हिंदी एवं अंग्रेजी में धारा परवान बोलने एवं लिखने की है, वो भी आपको दिखानी होगी। आरक्षण कोटि का यहाँ पर बताया गया है आरक्षण कोटि अनारक्षित ताकि उम्र सीमा के बारे में बताया है की न्यूनतम उम्र जो होगा 21 वर्षो का 01-09-2024 के अनुसार काउंट होगा। अधिकतम जो उम्र होता है जैसे बिहार गवर्नमेंट में चलता है। कोई जनरल वाले पुरुष होंगे तो उसका 37 साल महिलाओं के लिए 40 साल होता है, वो भी सी के तहत बीसी बीसी वाले होते हैं। इनका 40 साल मैक्सिमम और एसी एसटी को 42 साल तो यही हैं, जिसमें रखे गए हैं

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Important Date

Events Dates
Apply Start Date All Ready Start
Apply Last Date 01/11/2024
Apply Mode Offline

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Eligibility Criteria

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 बाकी आपका उम्र का गन्ना जो होगा मैट्रिक इसके सम्कक्ष परीक्षा में जो भी किया होगा, जो भी प्रमाणपत्र लगाएंगे उसके अनुसार होगा। इस फार्म को भरने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। क्योंकी ₹1000 के डिमांड? ड्राफ्ट के माध्यम से जो है आपको ईडीटी बनवाकर आवेदन करनी है। अभी ये डिमान्ड ड्राफ्ट बनेगा। यहाँ पर देखिये डिटेल दिया गया है इस के नाम से आपको जो है डिमांड पर बनवानी होगी, ये रिफंडेबल होगा। यानी अगर आपका सेलेक्शन हो ना हो, ये पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा, ये ध्यान रखिएगा।

बाकी बताया गया कि प्रकाशित होने के माध्यम से आपका जो फॉर्म है 1 नवंबर 2024 को 6:00 बजे तक हर हाल में इनके कार्यालय पहुँच जानी थी। इसके बाद आपके आवेदन का कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। ध्यान रखिएगा। बाकी फॉर्म भेजने का जो है एड्रेस है यहाँ पर आपको दिए गए हैं। इस एड्रेस पर आपको फॉर्म भेजने होंगे जो ऑफलाइन माध्यम से मैंने बताया जो भी आप भेजते हैं तो इसमें आपको ध्यान रखना आवेदन पत्र को भरकर भेजना ही है वो मैं अभी आपको बताऊँगा।

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Age Limit

01-09-2024 तक का ही उम्र सीमा की गणना की जायेगी।
Type Age Limit
Minimum Age 21 Years
Maximum Age राज्य सरकार के नियमानुसार सभी कोटि के लिए निर्धारित अलग-अलग अधिकतम आयु (छूट सहित
अभ्यर्थी के उम्र की गणना 10th अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के तौर पर की जायेगी।

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Important Document

  • आवेदन पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता
  • अनुनय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति संलग्न काना आवश्यक है।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Vacancy Details

पदनाम पद संख्या वेतन स्तर
नयाचार पदाधिकारी 01 लेवल-2 (5200-20200 + राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार निर्धारित अन्य अनुमेय भत्ते)

अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र भरने हेतु निम्न शर्तें आवश्यक हैः-

  • अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • शैक्षणिक योग्यता आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्र्तीण होनी चाहिए।
अतिरिक्त योग्यताएँ:-
  • Mass Communication में डिप्लोमा / डिग्री एवं उससे संबंधित कार्य का अनुभव।
  • Hospitality Management में डिप्लोमा/डिग्री एवं उससे संबंधित कार्य का अनुभव।
  • कम्प्यूटर की जानकारी / योग्यता ।
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी में धारा प्रवाह बोलने एवं लिखने कि योग्यता।
आरक्षण :- कोटि-अनारक्षित

Bihar Raj Bhawan Bharti 2024 : Education Qualification

Bihar Rajya Bhawan Bharti 2024 इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता का जो भी आपका प्रमाण पत्रों, अनुभव का प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र एवं संबंधित और भी कोई प्रमाणपत्र होगा तो उन सबका करवाकर नीचे मैं आपको अपना सिग्नेचर कर कर जो है आपको एक फॉर्म भरना है। मैं बताऊँगा इन सब को एक लिफाफा में डालकर आपको एक साइट में अपना फ्रॉम लिखकर अपना एड्रेस लिखना है। लिखकर जो है एड्रेस ऊपर मैं यहाँ पर दिए गए हैं। उसको यहाँ पर आपको लिखना है और इसको जो है आपको भेज देनी होगी।

फॉर्म में आपको फोटो चिपका नी है। साथ में जो है आपको अपना नाम, माता पिता का नाम साथ में अपना पूरा पत्राचार का एड्रेस लिखेंगे। आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ ये सब जानकारी भरनी है। जो भी अपने योग्यता लिया है, जैसे मैट्रिक लिया है तो परीक्षा का नाम है देखेंगे क बू तीन क्या है, किस बोर्ड की संस्थान से किया था, कितना अंत प्राप्त आपको नंबर हुए हैं, किस श्रेणी से है वो सब जानकारी देनी है। इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन में जो काम किया होगा आपने एक स्पेस होगा।  ये सब जानकारी भी आपको देनी है और नीचे में घोषणा फॉर्म मिलेगा। इसको भी भरकर आपको जो है। भेजने की आवश्यकता होगी

How To Apply Bihar Raj Bhawan Bharti 2024

इस भर्ती के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। जिसके लिए आप सभी को नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरना होगा और नीचे दिए गए एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेजना होगा।

प्रधान सचिव,

राज्यपाल सचिवालय,

पोस्ट- राजभवन पटना।

पिन कोड-800022

डाक विलम्ब के लिए यह सचिवालय जिम्मेवार नहीं होगा।

Important Links

Form Download Click Here
Official Notification Click Here
Latest Jobs Click Here
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official Website Click Here
For More Updates Click Here

निष्कर्ष:-

तो ये भर्ती हैं। अगर आप चाहते हैं Bihar Raj Bhawan Vacancy 2024 के लिए अप्लाई करना तो आप अप्लाई कर लीजिये एक ही सीटें लेकिन जो कैंडिडेट हैं उनके लिए ये अच्छा भर्ती हो सकता है बल्कि इस आर्टिकल को शेयर कर दीजिए। कोई डाउट कन्फ्यूजन है, आपको तो कमेंट बॉक्स में लिखिए और अभी कई सारे भर्ती मैंने जॉब के ऊपर बनाया है। वो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर आपको मिल जाएंगे। उसको एक बार जरूर देखिएगा। धन्यवाद

सुनील कुशवाहा studentupdate.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 4 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Sunil Kushwaha बिहार के एक छोटे से जिला सीतामढ़ी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई BRABU Muzaffarpur के अंतर्गत आने वाली S.R.K.G College Sitamarhi से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं

Leave a Comment