Search
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Land Survey 2024 : बिहार जमीन सर्वे बड़ी अपडेट अब 2025 तक मिलेगा मौक़ा नया सूचना जारी

Bihar Land Survey 2024 : बिहार जमीन सर्वे को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। साथियों आप जानते होंगे बिहार में अभी जमीन की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई है। काफी सारे लोगों को लगता है की सर्वे प्रक्रिया बंद कर दी गयी है। लेकिन ये आज भी चालू है और आगे भी चालू रहेगा। अभी जो अपडेट आ रही है इसमें बताए गए हैं। यह Bihar Jamin Survey 2024 प्रक्रिया अभी काफी लंबे समय तक चालू रहेंगे, लेकिन लोगों के पास अगर दस्तावेज नहीं है आप दस्तावेज़ को निकलवाईए और आपको समय दिए जाएंगे।

Join WhatsApp Channel

अभी फिलहाल तीन महीने की मोहलत आपको दी गयी है। आप दस्तावेज़ को निकाल सकते हैं अब जिनके पास ऑलरेडी दस्तावेज़ है तो ऐसा नहीं कि आप के लिए सर्वे बंद है। आप आज भी फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर दीजिये या अपने नज़दीकी किसी भी ब्लॉक में जा कर जो इनका सिविर लगाए जाते हैं, वहाँ पर जमा कर दिजीए। हर दिन सर्वे के लिए अभी प्रक्रिया शुरू है, लेकिन ये समय उन लोगों के लिए थोड़ा सा दिए जा रहे हैं जिनके पास दस्तावेज नहीं है उसको निकाल लिजिए किसी भी प्रकार से और आप जो है Bihar Bhumi Survey 2024 में भाग लीजिए।

Bihar Land Survey 2024 : Overall

Name Of The Department Directorate of Land Records & Survey
Name Of The Survey  बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण 2024
Name Of The Article Bihar Land Survey 2024
Type Of Article Latest Update
Survey Mode Offline
Form Apply Mode Online/Offline
Live Status Survey Start
Survey Start Date 20 August 2024
Form Fill-up Last Date 31 December 2024
Official Website Click Here
Detailed Information Please Read The Article Completely.

बिहार जमीन सर्वे बड़ी अपडेट अब 2025 तक मिलेगा मौक़ा नया सूचना जारी

Bihar Land Survey 2024 आपको समय दिया जा रहा है अभी एक नई अपडेट आ रही है इसको लेकर मैं पूरी अपडेट बताऊँगा। उम्मीद रखिये की इस सर्वे प्रक्रिया 2025 के लिए जनवरी-फरवरी तक भी आपको मौका मिल सकता है। आपको सर्वे कराने को लेकर बहुत अच्छा अपडेट है। आप सभी के लिए को ध्यानपूर्वक देखिये, पसंद है तो इसे शेयर जरूर कीजिए। ऐसा अपडेट के लिए हमारे WhatsApp चैनल को ज्वाइन कीजिए ताकि आगे भी इस प्रकार की जो भी अपडेट होगा, मैं देने का काम करूँगा।

Join Telegram Channel

हमारे सामने एक नोटिफिकेशन है जिसमें Bihar Land Survey 2024 की जानकारी दी गई है की कागजात जमा कराने के लिए और बढ़ेगा समय जो की जो मंत्री हैं राजस्व भूमि सुधार विभाग के दिलीप जायसवाल जी इन्होंने ये जानकारी दी है। पूरी अपडेट क्या है समझिए ये बहुत ही अच्छी अपडेट आपके लिए साबित हो सकता है। अगर अभी तक आपका भूमि सर्वे का काम नहीं हुआ तो क्लियर। इन्होंने बताया है कि राज्य सरकार जमीन सर्वे की चल रही प्रक्रिया में भूधारकों को कागजात उपलब्ध कराने के लिए तीन महीने के समय को और आगे बढ़ा सकती है।

तीन महीने के समय को और आगे बढ़ा सकती है।

दिलीप जायसवाल जी ने सोमवार को सुपौल के एक ग्राम सभा में कहा है कि अगर किसी की जमीन का सर्वे नहीं होता है तो सरकार उस रैयत के घर पर पदाधिकारी को भेजकर उसकी जमीन के सर्वे कराएगी। बहुत बड़ी बात इन्होंने बताई है की बहुत सारे लोग अगर सर्वे में भाग नहीं ले पाते तो वैसे स्थिति में क्या है कि सर्वे के लिए जो पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इन अधिकारी का काम होगा कि जो व्यक्ति अपना सर्वे नहीं करा पाए हैं, कारण कुछ भी हो सकता है तो उनके घर पर जाकर अधिकारी आपको बताएंगे कि कैसे सर्वे आपको करानी है और सर्वे कराने में ये पूरी तरीके से आपको मदद करेगी

प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला

इसके अलावा बताया गया है मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सुबे के प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ब्लॉक में दलाल कागजात निकालने के नाम पर फायदा उठा रहे हैं। आप भली-भाँति इन चीजों को लेकर अवगत होंगे। मैंने तो कई बार ऐसा देखा है बहुत सारे लोग इस चक्कर में क्या है की पैसा भी फंसता है और काम भी नहीं होता है तो ऐसा अभी बहुत ज्यादा ही हो रहा है क्योंकि मान लीजिये किसी को अगर कुछ भी निकलवाना है तो बिना पैसा का काम नहीं हो रहा है। ये मंत्री साहब खुद बता रहे हैं क्योंकि भली-भांति जानते हैं बिहार के अगर आप लोग है

तो आप जानते ही है। हर जगह हर चीजों में जो है इस प्रकार की समस्या देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इन इन्होंने कहा है कि मंत्री अगर ईमानदार नहीं होंगे तो अफसरसाही बढ़ेगी, अफसर बेलगाम हो जाएंगे तो अफसर पैसा लेकर पोस्टिंग कराएंगे। वो सभी ईमानदारी से काम नहीं करेंगे। इनका कहना है कि मान लीजिए तो अभी जो अफसर है आते है वो अगर वो पैसा देकर पोस्टिंग करवातें हैं तो स्वाभाविक पैसा देकर पोस्टिंग कराएंगे तो उनका मकसद ही होगा की भाई हमने जो पैसा अगर किसी जॉब के लिए 4,00,000 से 5,00,000 दिया है तो 1 साल में कम से कम और 10,00,000 होनी चाहिए तो पैसा लेंगे ही। लोगों से

पहला मंत्री ऐसा है जो कहा है कि यह खुशी भ्रष्टाचार ही नहीं होगी

पहला मंत्री ऐसा है जो कहा है कि यह खुशी भ्रष्टाचार ही नहीं होगी, जिसका फायदा हमें मिलेगा। उसका फायदा हमें मिला लेकिन इतना लम्बा है कि धीरे-धीरे दुरुस्त होगा। मतलब क्या है कि मंत्री साहब ये जानना है की भाई इस प्रकार की करप्शन जो है, बिहार में बड़ी संख्या में देखने को मिल रहा है तो ये एक बार में सही नहीं होगा। इस चीज़ को लेकर समय लगेगा। लेकिन आते आते अंत में जो है इस प्रकार की समस्या जो है सट आउट हो जाएंगे क्योंकि हर चीज़ में अगर डिजिटलाइजेशन हो जाती है, कहीं भी किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए भूमि सर्वे में आप लोग भाग लीजिए।

दस्तावेज निकलवाने में समय लग रहा है तो क्या करें?

Bihar Land Survey 2024 अगर दस्तावेज निकलवाने में समय लग रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है। समय लगने दीजिए ये समय और भी आगे जायेगा। अभी तो आपने देखा होगा की तीन महीने के लिए। मंत्री साहब ने बताया है कि आप सभी का जो तिथि है उसको आगे बढ़ाया गया है। मतलब ऐसा नहीं कि Bihar Land Survey 2024 बंद है। मतलब जिनका कागजात नहीं मिल रहा है वो लोग अपना तीन महीने के अंदर में कागजात खोजें। अगर तीन महीने में भी नहीं निकलती है तो फिर आपको तीन महीने की और मोहलत देखने को मिलेगा।

इस वजह से कागजात अगर मिल रही है तो आप ऑनलाइन अप्लाइ कर दीजिये या नहीं तो आप अपने ग्राम सभा में जो सिबिल लगाया जा रहे होंगे तो अगर वहाँ बंद हो गया होंगे तो मैं जाकर आप इस दस्तावेज़ सबको जमा कर कर अपना Bihar Land Survey 2024 प्रक्रिया को पूरा करवा सकते है। तो ये अच्छी अपडेट हो सकती है। उन तमाम राज्यों तक के लिए जो चाहते हैं अपने जमीन का Bihar Land Survey 2024 करवाना अभी तक नहीं हुआ है

Important Link

Download Paper Cutting Click Here
Latest Jobs Click Here
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official Website Click Here
For More Updates Click Here

निष्कर्ष:-

तो अभी आपने पढ़ा इस के बारे में मैंने पूरी जानकारी बताया। Bihar Land Survey 2024 के ऊपर में साथियों मैंने एक प्लेलिस्ट बनाएं और उसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिलेगा। आप क्या कर देखें उसमें जीतने भी विडिओ है, हेल्पफुल हैं। आप उसे देखिये और अपने Bihar Land Survey 2024 प्रक्रिया को पूरा कर वाइये धन्यवाद।

सुनील कुशवाहा studentupdate.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 4 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Sunil Kushwaha बिहार के एक छोटे से जिला सीतामढ़ी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई BRABU Muzaffarpur के अंतर्गत आने वाली S.R.K.G College Sitamarhi से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं

Leave a Comment