Bihar ITI Admission 2025 Online Apply: वैसे अभ्यार्थी जो ITI की पढ़ाई करके नामांकन लेने के लिए “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITICAT)-2025” की तैयारी कर रहे हैं और नोटिफिकेशन सहित आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी के सभी के लिए अच्छी खबर है कि 4 मार्च को ITICAT-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो Bihar ITI Admission 2025 बिहार ITI प्रवेश परीक्षा से संबंधित है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पढ़ें।
ईसके साथ साथ यह भी बातायेगें कि Bihar ITI Admission 2025 Online Apply के लिए आवेदन कैसे करें?, इसके लिए रजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया की सूचना जल्द ही जारी की जा सकती है, इसलिए हम इस लेख में आपको Bihar ITI Admission 2025 के फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक योग्यता, पात्रता क्या होने वाली है, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ और दस्तावेजों की जानकारी देंगे, जिसके लिए आप अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।
Bihar ITI Admission 2025 Online Apply: Overall
Name of the Board | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) |
Name of the Article | Bihar ITI Admission 2025 Online Apply |
Name of the Category | Admission |
Notification Out Date | 4 March 2025 |
Bihar ITI Entrance Exam Date 2025 | 11 May 2025 |
Mop-up Counselling Date 2025 | Coming Soon… |
Official Website | bceceboard.bihar.gov.in |
Detailed Information | Official notification has been Issued for the Entrance Examination through Industrial Training Institute Competitive Entrance Examination (ITICAT), all the Information is Given in the Article. |
बिहार ITI 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कैसे करना होगा रजिस्ट्रैशन और कौन कौन दस्तावेजों, योग्यताओं की पड़ेगी जरुरत – Bihar ITI Admission 2025 Online Apply
बिहार आई.टी.आई 2025 मे प्रवेश लेने वाले सभी उम्मीद्वारों को हमारे आधिकारिक वेबसाइट पर हार्दिक हार्दिक स्वागत है। जो Bihar ITI 2025 में दाखिला लेना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं. इस लेख में हम आपको Bihar ITI Admission 2025 Online Apply करने और अवेदन फॉर्म भरने की सभी जानकारी दी गई है. इसलिए आपको इसे धैर्यपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
और इसके साथ-साथ हमने आर्टिकल के समाप्ति मे Bihar ITI Admission 2025 Online Apply के लिए फॉर्म भरना और सभी नोटिफ़िकेशन को पढ़ने के लिए महत्वपूर्ण लिंक को दिया गया है तो लिंक को पाने के लिए इसे अनन्त तक पढ़ते रहे।
Bihar ITI Admission 2025 Online Apply: Imoprtent Dates
Event | Dares |
Online Registration Start Date | 06 March 2025 |
Online Registration Last Date | 07 April 2025 |
Fee Payment End Date | 08 April 2025 (11:59 PM) |
Application Form Editing Dates | 10 April 2025 to 13 April 2025 |
Admit Card Release Date | 28 April 2025 |
Expected Exam Date | 11 May 2025 |
- ITICAT 2025 Apply Online: आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल2025 है, इसलिए समय पर आवेदन कर दें।
Bihar ITI Admission 2025 Online Apply: Documents Required ?
जो विद्यार्थी या युवा Bihar ITI Admission 2025 Online Apply में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। काउंसलिंग के लिए पहले से तैयार रहना भी महत्वपूर्ण है। ITICAT 2025 Apply Online ये आवश्यक दस्तावेज हैं:
- मैट्रिक का मूल प्रवेश पत्र, अंक पत्र और मूल / औपबंधिक प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड का फोटोकापी
- ITICAT 2024 के एडमिट कार्ड का फोटोकापी
- ITICAT 2024 का मूल एडमिट कार्ड़
- Mop-up Counselling के लिए ITICAT 2024 का रैंक कार्ड
- ITICAT 2024 के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म का पार्ट ए व पार्ट बी की डाउनलोड किया गया हार्ड कॉपी
- दस्तावेज़ सत्यापन या साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज़ों को साथ लाना अनिवार्य है।
- Verification Slip जांच पर्ची की 2 प्रतियां — यह दस्तावेज़ डाउनलोड करके दो प्रतियों में प्रिंट करना आवश्यक है।
- Biometric form की 1 प्रतियां —यह डाउनलोड करके एक duplicate में प्रिंट करना आवश्यक है।
How to Apply Online For Bihar ITI Admission 2025
Bihar ITI Admission 2025 Online Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना अति आवशयक है, जो इस प्रकार है- ITICAT 2025 Apply Online
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in, पर जाना होगा।
- नया रजिस्ट्रेशन करें:
- पोर्टल के होमपेज पर, “Bihar ITI Admission 2025 Online Apply” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “Online Application” बटन पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि) भरकर पंजीकृत करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेंगे।
- आवेदन फॉर्म भरें:
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खोलें।
- जन्मतिथि, नाम, पता आदि व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- दसवीं कक्षा की शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।
- आपकी श्रेणी (GEN/OBC/SC/ST) और आरक्षण (यदि लागू हो) भरें।
- ()Exam Centreपरीक्षा का स्थान चुनें।
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें:
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
- 100 KB तक फोटो और हस्ताक्षर का साइज होनी चाहिए।
- आवेदन शुल्क जमा करें:
- आवेदन शुल्क का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्र्रेडिट कार्ड से करें।
- General/OBC/EBC: ₹750
- SC/ST: ₹100
- PH: ₹430/
- आवेदन पत्र सबमिट करें
- पूरी भरी गई जानकारी को फिर से देखें और फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन सफलतापूर्वक भरने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालें।
- महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- 10वीं कक्षा का मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवासी प्रमाण पत्र
- अन्य उपयुक्त बताए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर उपलोड करें।
👉 नोट: आवेदन पत्र भरते समय सावधानी बरतें और सभी विवरण सही-सही भरें। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल2025 है, इसलिए समय पर आवेदन कर दें। इस प्रकार दोस्तों ITICAT 2025 Apply Online उपयुक्त बताए गए सभी नियमों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
Importent Links
Direct Link To Apply Online | Registration || Login ![]() |
Download the Bihar ITI Admission 2025 Prospectus | Click Here ![]() |
Join Our Social Media | WhatsApp | YouTube | Telegram |
Official Website | Click Here![]() |
For More Updates | Click Here![]() |
निष्कर्ष:
दोस्तों, इस लेख में Bihar ITI Admission 2025 Online Apply के बारे में सब कुछ बताया गया है। और डाउनलोड से लेकर रिजल्ट आने तक की सारी जानकारी आपको बताया है, ITICAT 2025 Apply Online मे परिक्ष के तिथि के बारे में भी बताया है। अब आपको एडमिट कार्ड डाउनलो करना, आवेदन फॉर्म भरना मुश्किल नहीं होगा। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास इसे शेयर करें इसमे सभी जानकारी ऑफिसियल पोर्टल से लिया गया है और कोई भी गलत विवरण नहीं दिया गया है, धन्यबाद!
FAQ’s –ITICAT 2025 Apply Online
ITICAT 2025 ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि कब तक है?
आवेदन पत्र भरते समय सावधानी बरतें और सभी विवरण सही-सही भरें। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है, इसलिए समय पर आवेदन कर दें।