Search
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Beej Anudan 2024-25 Online Form Kaise Bhare : बिहार बीज अनुदान 2024-25 के लिए ऑनलाइन शुरू, यहाँ से करें आवेदन

Bihar Beej Anudan 2024-25 : नमस्कार दोस्तों, बिहार बीज अनुदान 2024-25 के लिए आप लोगो का जो ऑनलाइन आवेदन हैं उसको यहाँ पे शुरू कर दिया गया है। रबी मौसम यानी की जो अभी आप लोग का गेहूं वाला मौसम आने वाला है उसके लिए आप लोग का जो ऑनलाइन आवेदन हैं वो शुरू हो चुका है। अगर आप लोग गेहूं की फसल के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर जो हैं चना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो अभी आप लोग ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं नोटिफिकेशन यहाँ पे जारी किया गया है

Join WhatsApp Channel

Bihar Beej Anudan 2024-25 यहाँ पे नोटिस जारी किया गया है जिसमें ये सभी जानकारी यहाँ पे मेन्शन कर दिया गया है। सबसे पहले नोटिस के हिसाब से थोड़ा जानकारी आपको देते है फिर बताएंगे की आपको जो ये कैसे फॉर्म को भरना है। देखिये। बताया गया है कि सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है की कृषि विभाग रवि मौसम में 24-25 की विभिन्न योजनाओं में रबी फसल के बीज तौर पर करने की योजना दी जा रही है। योजना में विभिन्न फसलों के बीज का मूल्य एवं अनुदान राशि का डिटेल्स नीचे यहाँ पे दिया गया है।

Bihar Beej Anudan 2024-25 : Overall

Name Of The Department Agriculture Department – Government of Bihar
Name Of The Article Bihar Beej Anudan 2024-25
Name Of The Schemes बीज अनुदान बिहार रबी मौसम 2024-25
Name Of The Fasal गेंहू, मसूर, अरहर, चना, मटर, तेलहन (राई/सरसों)
Type Of Article Sarkari Yojana
Apply Mode Online
Benefit सरकार द्वारा अनुदान पर बीज दिया जाता है
Years 2024-25
Official Website Click Here
Detailed Information Please Read The Article Completely.

बिहार बीज अनुदान 2024-25 के लिए ऑनलाइन शुरू, यहाँ से करें आवेदन

जैसे की मान लीजिए यहाँ पर योजना का नाम दिया गया है कि Bihar Beej Anudan 2024-25 के तहत आप मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं लेते हैं तो आपको जो मूल्य रहेगा ना यहाँ पे देखेंगे। ₹43.86 जो है किलोग्राम, यहाँ पे आपको देखने को मिलेगा और जो अनुदान की राशि होगी यहाँ पे देखेंगे तो ₹36 तक जो है किलोग्राम आपको। अनुदान मिलेगा और आप जो है आधा एकड़ तक का, जो बीज रोपने का जो मतलब लाभ है ना वो यहाँ पे ले सकते हैं

Join Telegram Channel

Bihar Beej Anudan 2024-25 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जो कि केंद्र के द्वारा चलाया जाता है जिसमें देखेंगे गेहूं 10 वर्ष से कम अवधि के प्रभावित वाला लेते हैं तो आपको इतना रेट लगेगा कितना आपको सब्सिडी मिलेगा और 10 बस से अधिक? मोदी के लेते हैं तो यहाँ पे देखने को मिलेगा की आपको इतना रेट लगेगा। इतना आपको सब्सिडी मिलेगा और इतना एकड़ के लिए आपको मिल सकता है। फिर यहाँ पे देखेंगे। कई सारे जो अलग अलग स्कीम है जिसके माध्यम से आप मुझे सब्सिडी पर बीज यहाँ पे दी जाती है

Bihar Beej Anudan 2024-25 Kya Hain

अब यहाँ पे देखेंगे Bihar Beej Anudan 2024-25 का जो अंतिम तिथि है ना 15 नवंबर तक रखे गए हैं इससे पहले ही आपको फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म भरने की पूरी जानकारी यहाँ पे दी गई है। कैसे फॉर्म को भरना है, किस तरह से आपका जो ऐप्लिकेशन वगैरह हो रहा है वो फील अप करना है, लेकिन आपको चिंता नहीं करना है। इस Article में कवर कर देते है की किस तरह से फॉर्म को भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन अप्लाइ के बटन के सामने आपको क्लिक करना होगा। तो बिहार राज्य लिमिटेड का जो पोर्टल है यहाँ पे आ जाएंगे।

यहाँ पे आने के बाद सबसे पहले तो स्टेशन का सेलेक्शन करेंगे तो आपको रबी 2024-25 यहाँ पे देखने को मिलेगा यहाँ पे जो भी किसान पंजीकरण होता है आप सभी को पता ही है की किसी प्रकार की योजना का बेनिफिट लेना चाहते है। कृषि सेलेक्टेड तो आपको जो है किसान पंजीकरण करना होता है। काफी सारे लोगों के पास किसान पंजीकरण है। काफी सारे किसान ऐसे हैं जिनके पास पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं है। यानी की रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो डीबीटी एग्रीकल्चर के जो ऑफिसियल पोर्टल है ना यहाँ पे आकर अपना जो किसान रजिस्ट्रेशन है उसको करना है Bihar Beej Anudan 2024-25

Bihar Beej Anudan 2024-25 : Important Dates

Events Dates
Official Notification 02 October 2024
Apply Start Date 02 October 2024
Apply Last Date 15 November 2024
Apply Mode Online/Offline

रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हैं तो क्या करें?

या फिर मान लीजिये आपने कर भी लिया हुआ है और आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके पास नहीं है, आपने Bihar Beej Anudan 2024-25 को मतलब मतलब पता नहीं है की क्या हमारा रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आप यहाँ से निकाल भी सकते है। तो यहाँ पे देखेंगे। ऑनलाइन सिवाय में किसान पंजीकरण का बटन मिलेगा। अभी तक आपने पंजीकरण नहीं किया हुआ है। तो यहाँ पे आधार में अगर आपके मोबाइल नंबर लिंक है तो ओटीपी के थ्रू यहाँ पंजीकरण कर सकते हैं, नहीं तो अपने बायोमैट्रिक सभी कर सकते है।

Bihar Beej Anudan 2024-25 तो ऑप्शन आपको देखने को मिलता है तो कर लीजिएगा। इसका वीडियो हमने ऑलरेडी बनाया हुआ है। उसको आप चेक आउट कर लीजियेगा और यहाँ पे मान लीजिए। जिन्होंने पूर्व में अपना दर्शन कर लिया हुआ है तो यहाँ पे आयेंगे तो किसान पंजीकरण जाने का एक बटन आपको देखने को मिलेगा। जीस पे क्लिक करना है। यहाँ पे आप किस्से सर्च करना चाहते है। आधार नंबर मोबाइल नंबर दो ऑप्शन आपको देखने को मिलता है, उसका सलेक्शन करेंगे। जैसे कि हमने मोबाइल नंबर का सलेक्शन किया हुआ है तो मोबाइल नंबर डालेंगे। लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे

Bihar Beej Anudan 2024-25

तो इस नंबर पे एक ओटीपी जाएगा जिसके लास्ट में यहाँ पे देखने को मिल रहा है। ओटीपी डालकर लॉग इन के बटन पे क्लिक करेंगे तो आप यहाँ पे लॉगिन हो जाएंगे यहाँ पे किसान। रोशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहाँ से उसको प्रिंट कर सकते हैं तो आपको कहीं भी क्लिक करना है। जैसे की मान लीजिए मुझे प्रिंट वाला पे क्लिक करना है तो मैं यहाँ पे क्लिक करूँगा। तो इस तरह से आपके सामने किसान का जो डीटेल्स है यहाँ पे निकल के आ जायेगा यहाँ पे देखेंगे तो आप का पंजीकरण संख्या के सामने यहाँ पे जो हमने ब्लर कर रखा हुआ है ना यही आपका पंजीकरण संख्या है

Bihar Beej Anudan 2024-25 यहाँ से आपको कॉपी कर लेना है या फिर चाहे तो आप इसको प्रिंट कर सकते है। ठीक है प्रिंट करने के बाद क्या करना है की आपको यहाँ पे आना है जैसे की आप जहाँ पे फॉर्म भर रहे हैं यहाँ पे आयेंगे अपना जो भी पंजीकरण नंबर है उसको यहाँ पे डालेंगे सर्च के बटन पे क्लिक करेंगे तो इस तरह से पूरी जानकारी आपका यहाँ पे देखने को मिल जाएगा। जो भी आपने पंजीकरण करते समय जानकारी दिया हुआ है। नीचे आएँगे तो यहाँ पर जो भी नोटिस में आपने देखा था ना यहाँ पे। नोटिस में जो भी जानकारी आपको दिया गया है

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 : Benefits

योजना का नाम विभिन्न कार्यक्रम घटक फसल का नाम मूल्य दर (रु./कि.ग्रा.) अनुमान्य अनुदान राशी (रु./कि.ग्रा.) अधिकतम रकवा जिसके लिए बीज देय है
राज्य योजना मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना गेंहू 43.86 36 आधा एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना गेंहू (10 वर्ष से कम अवधि के प्रभेद) 43.86 20 5 एकड़
गेंहू (10 वर्ष से अधिक अवधि के प्रभेद) 43.86 15 5 एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना सब मिशन ऑन सीड्स एंड प्लांटिंग मेटेरियल गेंहू 43.86 16 1 एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन मसूर 133.50 106.80 5 एकड़
तेलहन (राई/सरसों) 123.00 98.40 5 एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना चना 120.00 78.72 5 एकड़
मटर 116.50 91.60 5 एकड़

पांच तरह के अलग-अलग स्कीम है जिसके अंतर्गत आपको बीज पर सब्सिडी मिलता है

Bihar Beej Anudan 2024-25 एक से लेकर जो है पांच तरह के अलग अलग स्कीम है जिसके तहत आपको बीज पे जो है सब्सिडी यहाँ पे देखने को मिलता है तो एक से लेकर जो है पांच तरह की यहाँ पे ये स्कीम आपको देखने को मिल जायेगा जिसमें स्कीम के तहत अपना जो बीज है वो लेना चाहते है। देख लीजिएगा कहा आपको ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है। जैसे की यहाँ पे देखेंगे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तिलहन के तहत यहाँ पे लेना चाहते हैं तो चना फसल का जो बीज है उल्लेख सकते हैं ₹120 आपका ऑर्डर रहेगा ₹78 जो है आपको सब्सिडी यहाँ पे मिल जायेगा और एकदम जो है 160 आप ले सकते है

Bihar Beej Anudan 2024-25 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं। फिर यहाँ पे मान लीजिये आपको। जैसे मसूर हो गया, मसूर, मटर, सरसों हो गया, अलसी, अलसी बीज हो गया अभी देखेंगे तो गेहूं के यहाँ पे नहीं दे रहा है लेकिन धीरे धीरे धीरे सभी फसल का यहाँ पे आपको देखने को मिल जाएगा। जो भी फसल का आप यहाँ पे बीज लेना चाहते हैं उसके सामने अप्लाइ कर लिया होगा। उसपे क्लिक करके आपको अप्लाई करना होगा। यहाँ पे गेहूं का भी ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा। तो उसका देख लीजियेगा दर क्या है सब? अभी आपको कितना मिल रहा है और उसका अधिकतम जो है सीमा कितना है?

पांच किलो तक सीमा है और आप चाहते हैं की हम 10 किलो तक ले लेंगे तो नहीं मिलेगा

ऐसा नहीं है की मान लीजिए पांच किलो तक सीमा है और आप चाहते हैं की हम 10 किलो तक ले लेंगे तो नहीं मिलेगा, ठीक है, पांच किलो तक ही मिलेगा। किस तरह से इसकी पूरी जानकारी आपको चेक करना है? जैसे कि मान लीजिए मुझे जो है अचानक के लिए अप्लाई करना है तो यहाँ पे अप्लाई के बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने इसका जो फॉर्म है ना वो खुल जाएगा जहाँ पे आप का पंजीकरण संख्या, किसान का नाम, योजना आपने जो भी सेलेक्शन किया हुआ है ऑटोमैटिकली यहाँ पे सिलैक्ट हो जाएगा फिर यहाँ पे देखेंगे तो आपको जो है मात्रा बताना है की आपको जो है कितना लेना है

Bihar Beej Anudan 2024-25 जैसे की मान लीजिए मुझे यहाँ पे 10 किलो लेना है तो मैंने यहाँ पे 10 किलो नहीं खा दर इसका ₹120 हैं तो ₹1200 यहाँ पे देख लेंगे। ₹1200 यहाँ पे आपको मतलब लग रहा है, जिसमें से सरकार आपको सब्सिडी जो है आपको देगी, तो आपको जो है, केवल ₹412 ही देना होगा? जब बीज आएगा आपके ये किसान भवन में तो वहाँ से जाकर आप को प्राप्त करना होगा तो इतना ही पैसा आपको देना होगा तो कहीं ना कहीं आपका इतना पैसा तो सरकार माफ़ कर दे रही है। बहुत ही कम दर पे आपको यहाँ मिल जा रहा है।

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 : Documents

  • पंजीकरण संख्या
  • किसान का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • आधार नंबर
  • जिला
  • मोबाइल नंबर
  • ब्लॉक पंचायत
  • लिंग
  • किसान प्रकार
  • गाँव
  • जाति/श्रेणी

होम डिलिवरी चाहते हैं तो ₹5 प्रति किलो के हिसाब से आपको शुल्क देना होगा।

तो इस तरह से आप देख लेंगे। बाकी आपको होम डिलिवरी चाहते हैं तो ₹5 प्रति किलो के हिसाब से आपको शुल्क देना होगा। आपके घर पे भी इस बीज को भेज दिया जाएगा। लेकिन कई सारे किसान मान लीजिये डेलिवरी नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि ₹5 फालतू काहे के लिए अब देंगे, उसके लिए आप क्या कर रहे हैं की डिलिवरी छोड़ दीजियेगा और सीधे आपको यहाँ पे सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद क्या होगा कि जब भी आप की किसान भवन में दी जाएगा ठीक है तो Bihar Beej Anudan 2024-25 का वितरण के लिए जो भी किसान सलाहकार है उनके द्वारा आपके पास कॉल किया जायेगा।

Bihar Beej Anudan 2024-25 में आवेदन करने के बाद आपको एक प्रिंट आउट मिलता है। वो दिखाकर अपना जो भी चीजें हैं उसको ले सकते है। किस तरह से मैंने जो ये पूरी जानकारी इस वीडियो में कवर किया? इस तरह से फ़ॉर्म को भरना है बस लास्ट में फाइनल सबमिट करना होता है। आपका जो फॉर्म है ना अप्लाई हो जाता है  इस तरह से अलग अलग जो बीज है ना जैसे गेहूं के लिए देखेंगे तो मान लीजिये अगर आपको गेहूं लेना है आधा एकड़ गेहूं ले सकते हैं तो जैसे की मान लीजिये ₹43 इसका रेट ₹44 है, जिसमें ₹3600 आपको सब्सिडी मिल जाएगा। तो बाकी आपको कितना ₹6, जो एक किलो पे देना होगा?

How To Apply Bihar Beej Anudan 2024-25

Bihar Beej Anudan 2024-25 के अंतर्गत रबी फसल का बीज अनुदान पर लेने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • Bihar Beej Anudan 2024-25 के लिए सबसे पहले आप सभी किसानों को इनके अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको सभी बीज का नाम देखने को मिलेगा तो आप जीस भी बीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजियेगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
  • और उसके बाद सबमिट के वटन पर क्लिक करना है। और अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
  • जिसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा, उसे आप प्रिंट करके सुरक्षित रख लीजिएगा।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को बारी बारी से अपना करके आप सभी किसान। इसके लिए। ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

Important Link

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Latest Jobs Click Here
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official Website Click Here
For More Updates Click Here

निष्कर्ष:-

इस तरह से बहुत सारे अलग अलग स्कीम है, जिसके माध्यम से जैसे गेहूं हो गया, मसूद तिलहन, चना, मटर जिसका भी आप बीज प्राप्त करना चाहते हैं Bihar Beej Anudan 2024-25 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सबके लिए अलग अलग अप्लाई कर सकते हैं। कोई ऐसा नहीं है। तो इस तरह से मैंने पूरी जानकारी बताया

सुनील कुशवाहा studentupdate.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 4 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Sunil Kushwaha बिहार के एक छोटे से जिला सीतामढ़ी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई BRABU Muzaffarpur के अंतर्गत आने वाली S.R.K.G College Sitamarhi से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं

Leave a Comment