WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Poultry Farm yojana 2025 : बिहार सरकार दे रही है मुर्गी फार्म पर 40% तक अनुदान, आवेदन, दस्तावेज और जानें पूरी जानकारी

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों मे रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुर्गी पालन योजना का शुरुआत की है ,इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है इस योजना कर तहत, बिहार सरकार मुर्गी फार्म बनाने के लिए आर्थिक सहायता और अनुदान प्रदान करती है । इस योजना में 30% से 50% तक का अनुदान मिल सकता है ।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : क्या आप भी किसान या बेरोजगार है और  आप भी मुर्गी फार्म योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो शुरू कर दिया गया है बिहार Poultry Farm Yojana का आवेदन प्रक्रिया ,सब्सिडी राशि ,लाभ ,पात्रता ,चयन प्रक्रिया ,के साथ -साथ बिहार मुर्गी फार्म योजना के बारें में सभी जानकारी इस आर्टिकल मे विस्तार से बताई गई है  तो नीचे दिए गए सभी जानकारी अच्छी तरह से पढिए और समझिए ,और आवेदन करिए आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : विवरण

योजना का नामबिहार मुर्गी विकास योजना 2025
योजना का प्रकारसरकारी योजना
विभाग का नामपशु एंव मत्स्य संसाधन विभाग ,बिहार सरकार
आवेदन का प्रकारअनलाइन (online)
आवेदन का अंतिम तिथि12 अप्रैल 2025 तक
वितिय वर्ष2024 और 2025
सब्सिडी राशिअधिकतम राशि 1 करोड़ 40 लाख तक
आधिकारिक वेबसाइटVisit Now

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : मुर्गी पालन योजना क्या है?

बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार मुर्गी पालन योजना को शुरू की है इस योजना से किसानों ,महिला समूहों और बेरोजगार युवाओ के लिए मुर्गी पालन योजना शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथि
आधिकारिक अधिसूचना जारी13 मार्च 2025
अनलाइन आवेदन शुरू13 मार्च 2025
अनलाइन आवेदन अंतिम तिथि12 अप्रैल 2025

Bihar Poultry Farm Yojana 2025: बिहार मुर्गी पालन योजना का उद्देश्य

  • बेरोजगार युवाओ और किसानों को आत्मनिर्भर बनना ।
  • अंडा और मुर्गी उत्पादन को बड़ावा देना ।
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनना ।
  • पोषण स्तर मे सुधार करना ।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : योजना से मिलने वाली लाभ

कोटी फार्म का प्रकार इकाई लागत (लाख रुपये में )आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि (लाख रुपये में )अनुदान भूमि की आवश्यकता (डिसमिल )
स्वागत बैंक ऋण इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में )
सामान्य जाती ब्रायलर फार्म 275.00242.0027.503082.50250
ब्रॉयलर फार्म+ फीड मिल 290.00255.2029.003087.00266.1
ब्रॉयलर फार्म+हैचरी 335.00294.8033.5030100.50266.1
ब्रॉयलर फार्म+_फीड मिल+हैचरी350.00308.0035.0030105.00266.1
अनुसूचित जाती ब्रॉयलर फार्म 275.00231.0027.5040110.00250
ब्रॉयलर फार्म +फीड मिल 290.00243.6029.0040116.00266.1
ब्रॉयलर फार्म +हैचरी335.00281.4033.5040134.00266.1
ब्रॉयलर फार्म +फीड मिल +हैचरी350.00294.0035.0040140.00266.1
अनुसूचित जनजाति ब्रॉयलर फार्म275.00231.0027.5040110.00250
ब्रॉयलर फार्म +फीड मिल 290.00243.6029.0040116.00266.1
ब्रॉयलर फार्म+ हैचरी335.00281.4033.5040134.00266.1
ब्रॉयलर फार्म +फीड मिल + हैचरी350.00294.0035.0040140.00266.1

Bihar Poultry Farm Yojana 2025: कौन कर सकता है आवेदन (पात्रता)

  • आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मुर्गी फार्म खरीदने या बनाने के लिए भूमि होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक को मुर्गी उत्पादों के विपणन के लिए पहले से ही कुशलता होनी चाहिए।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : इनको मिलेगा  प्राथमिकता

  • लाभुकों का चयन : स्वागत एंव प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए पहले आओ , पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के संदर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से मुर्गी पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : ऋण / स्वागत

  • आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर या स्वागत से फार्म भर सकते है । बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया आवेदक के द्वारा स्वयं की जाएगी ।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • सात निश्चय-2 के अंतर्गत स्वीकृत ब्रॉयलर ब्रीडिंग फार्म -सह -हैचरी फार्म की योजना और ततक्रम में निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के आलोक में आवेदकों का चयन किया जाएगा ।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : ऑनलाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • वांछित भूमि का साक्ष्य : लगान रसीद , एल .पी .सी ., लीज एकारारनामा ,नजरी नक्शा
  • वांछित राशि का साक्ष्य : पसाबूक , एफ.डी ,अन्य (प्रथम और अंतिम पुष्ट जिस पर राशि अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :- सरकारी संसथान से 5 दिवशीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाती के लभुकों के लिए अन्य दस्तावेज :- फोटो , आधार कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र ,पैन कार्ड ,आवासीय प्रमाण पत्र ,आदि।

Bihar Poultry Farm Yojana 2025: मुर्गी पालन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाए :- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।

आवेदन फोर्म खोले :-

  • न्यू पेज खुलेगा जिसके होम पेज पर मुर्गी पालन योजना या नवीनतम योजना का विकल्प देखे ।
  • योजना से संबंधित ऑनलाइन आवेदन फोर्म पर क्लिंक करें ।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें :-

फोर्म भरने के बाद निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करें ।

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबूक का कॉपी
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( अगर मांगी जाए तो )
  • भूमि संबंधित दस्तावेज

फोर्म सबमिट करें और प्रिन्ट आउट निकालें :

  • सभी जानकारी को अछे से जांच करें और Submit बटन पर क्लिंक करें ।
  • आवेदन संख्या नोट करें और प्रिन्ट आउट लेकर रख लीजिए ताकि आगे जरूरत आने पर काम या जाए ।

आवेदन की स्थिति जाँचें :-

  • कुछ दिनों बाद वेबसाइट पर Application Status चेक करें
  • किसी भी जानकारी के लिए हमरें साथ जुड़े रहे

Important Links

Online ApplyApply Now
Status CheckStatus Check
Notice DownloadDownload Now
सरकारी योजनाVisit Now
Join Our Social MediaYoutubeWhatsappTelegram
Official WebsiteVisit Now

निष्कर्ष:-

बिहार सरकार द्वरा चलाई जा रही बिहार सरकार मुर्गी पालन योजना राज्य में फ़ार्मिंग को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को पात्रता मानदंड पूरा करना होगा

Sanjeet Manjhi बिहार के एक छोटे से जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं। जो Delhi से BCA कर रहे हैं। इनको शिक्षा से जुड़ी लेख लिखने का एक सालों से अधिक का अनुभव है। और ये पढ़ाई के साथ साथ अपनी शिक्षा को studentupdate.in वेबसाइट के माध्यम से और भी लोगों को देने का काम करते हैं। इनके द्वारा लेटेस्ट अपडेट, लेटेस्ट जॉब, रिज़ल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी अपडेट आदि जैसी जानकारी सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर दिया जाता है।

Leave a Comment